ब्लिंकन ने कहा- PM मोदी की जून में होने वाली अमेरिका यात्रा भारत से ‘गहरी साझेदारी'' का प्रतीक

Monday, May 22, 2023 - 11:13 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को जापान के हिरोशिमा में  अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से मुलाकात के दौरान कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली अमेरिका यात्रा दोनों देशों के बीच ‘‘गहरी साझेदारी'' का प्रतीक होगी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर जाएगे।

 

प्रधानमंत्री मोदी के लिए 22 जून को राजकीय भोज का आयोजन किया जाएगा। अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने कहा कि जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर विदेश मंत्री जयशंकर के साथ उनकी ‘‘शानदार चर्चा'' हुई। ब्लिंकन ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘हम जून में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने के लिए उत्सुक हैं, जिनकी यात्रा अमेरिका और भारत के बीच गहरी साझेदारी का प्रतीक होगी।'' जयशंकर ने ब्लिंकन को धन्यवाद दिया और कहा कि वह भी इस यात्रा के लिए उत्सुक हैं।  

Tanuja

Advertising