दिल्ली: बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में लाइटर फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 की मौत, 6 अन्य घायल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 20, 2023 - 08:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के बवाना इलाके में बुधवार को प्लास्टिक का सामान बनाने वाली एक फैक्टरी में विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में स्थित प्लास्टिक की एक फैक्टरी में विस्फोट के बारे में सूचना मिली और दमकल की छह गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया।

फैक्टरी में हुए धमाके में पांच से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिगरेट लाइटर स्क्रैप से प्लास्टिक के दाने बनाने के दौरान फैक्टरी में विस्फोट हो गया, जिससे छह लोग घायल हो गए। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि फैक्टरी में कोई आग नहीं लगी थी और घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनका इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News

Recommended News