भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में ब्लास्ट, आधा दर्जन यात्री घायल

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2017 - 11:55 AM (IST)

शाजापुर: मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के जबडी रेलवे स्टेशन के पास आज सुबह भोपाल-उज्जैन पैसेन्जर ट्रेन की एक बोगी में हुए धमाके में छह यात्री घायल हो गए, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया।  रेलवे सूत्रों ने प्रारंभिक सूचना के हवाले से बताया गया है कि भोपाल से चलकर उज्जैन जाने वाली पैसेन्जर ट्रेन 59320 की एक बोगी में बैट्री फटने से तेज धमाका हुआ है। हादसे में छह यात्री घायल हो गये हैं।

कुछ यात्री हैं गंभीर रूप से घायल 
घायलों को पहले कालापीपल के अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें शुजालपुर रैफर कर दिया गया है। बताया गया है कि भोपाल और रतलाम से मेडिकल टीमें घटना स्थल के लिए रवाना कर दी गई है।   इस बीच गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पेसेन्जर ट्रेन की एक बोगी में धमाका हुआ है। इसमें कुछ यात्री गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें शुजालपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) की टीम को घटना स्थल के लिए रवाना किया गया है, साथ ही मेडिकल टीमें भी रवाना की गयी है। उन्होंने बताया रेलवे और पुलिस के अधिकारी घटना स्थल पर मौजूद हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News