गणतंत्र दिवस पर असम के 2 जिलों में धमाका, कड़ी हुई सुरक्षा

Sunday, Jan 26, 2020 - 09:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस के अवसर पर असम दो बम धमाकों से दहल गया। पहला धमाका डिब्रूगढ़ के ग्राहम बाजार के नेशनल हाईवे 37 के पास एक दुकान में हुआ, जबकि दूसरा धमाका असम के चराइदेव जिले के सोनारी क्षेत्र में हुआ, जिससे हड़कंप मच गया। हालांकि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। 


घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंत ने कहा कि हमें डिब्रूगढ़ में विस्फोट की सूचना मिली है। जांच की जा रही है कि इसमें कौन शामिल है। बता दें कि 6 दिन पहले सोमवार को भी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी से पहले चराइदेव जिले में बम धमाका हुआ था। 

 

इन धमाकों के पीछे असम के उग्रवादी संगठन यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (उल्फा-आई) का हाथ बताया जा रहा है। इस प्रतिबंधित संगठन ने लोगों से गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने के लिए कहा था। आमतौर पर ऐसे संगठन गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर हड़ताल का आह्वान करते हैं। 
 

vasudha

Advertising