काले जादू का खेल : अंडे से कील निकालकर महिला से 8.8 लाख की ठगी, गिरफ्तारी के बाद फकीर ने खोले राज

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 03:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क : काले जादू के नाम पर एक स्वघोषित फकीर ने 44 साल की महिला से 8.8 लाख रुपए ठग लिए। यह पूरा मामला भिवंडी के एक छोटे से इलाके का है, जहाँ एक ठग ने महिला को अंधविश्वास में डालकर उसे भारी राशि का चूना लगाया। आरोपी ने अपनी जादुई शक्तियों का प्रदर्शन करते हुए महिला को यह विश्वास दिलाया कि यदि वह अपने परिवार के सदस्य की बुरी आत्माओं से मुक्ति नहीं पाई तो उसके बेटे की मौत हो जाएगी।

अंडे से कील निकालकर की ठगी की शुरुआत

आरोपी अमजद असद खान उर्फ हज़रत बाबा ने महिला से कहा कि उसके परिवार पर काला जादू है, जिसे हटाना जरूरी है। इस बात का विश्वास दिलाने के लिए उसने अंडे में से एक कील निकालकर दिखाया, जिससे महिला को लगा कि काले जादू की समस्या वास्तव में मौजूद है। इसके बाद उसने महिला को मालेगांव ले जाकर एक शव पर विशेष अनुष्ठान करने का दावा किया।

धोखाधड़ी का सिलसिला लम्बा

महिला ने आरोपी की बातों पर यकीन करते हुए उसे पैसे देना शुरू कर दिए। आरोपी ने न केवल उससे 8 लाख 80 हजार रुपए ठगे, बल्कि 3 लाख रुपए का लोन भी दिया और ब्याज पर पैसे लिए। यह सब अक्टूबर 2023 से शुरू होकर अब तक चलता रहा। जैसे ही महिला को एहसास हुआ कि उसे ठगा जा रहा है, उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस कार्रवाई के बाद धर-पकड़

भिवंडी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अंधविश्वास फैलाने वाले लोग समाज में भ्रम और भय पैदा करते हैं, जिससे लोग मानसिक रूप से परेशान हो जाते हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

काले जादू का शिकार बने लोग परेशान

यह घटना इस बात को साबित करती है कि काले जादू और तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी के मामले बढ़ रहे हैं। कई लोग अंधविश्वास के जाल में फंसकर अपना संपत्ति और पैसा गंवा देते हैं। इन घटनाओं के कारण समाज में जागरूकता फैलाना जरूरी है ताकि लोग इस तरह के ठगों से बच सकें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News