राजधानी में ब्लैक फंगस को घोषित किया गया ''महामारी'', दिल्ली सरकार ने जारी किए दिशा-निर्देश

Thursday, May 27, 2021 - 08:57 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली सरकार ने गुरुवार देर रात ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) को महामारी घोषित कर दिया है। उपराज्यपाल अनिल बैजल ने खतरे को देखते हुए महामारी अधिनियम के तहत ब्लैक फंगस पर नियम जारी किए। जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि सभी अस्पताल ब्लैक फंगस के प्रत्येक संदिग्ध और पुष्ट मामलों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देंगे। 

दिल्ली सरकार ने कहा कि सभी अस्पताल ब्लैंक फंगस संक्रमण का पता लगाने, जांच और इलाज करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों का अनुपालन करेंगे।

आदेश के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना ‘ब्लैक फंगस' प्रबंधन पर कोई भी व्यक्ति, संस्थान, संगठन सूचनाएं प्रसारित नहीं करेगा। स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना ‘ब्लैक फंगस' प्रबंधन पर कोई भी व्यक्ति, संस्थान, संगठन सूचनाएं प्रसारित नहीं करेगा। 

Yaspal

Advertising