बी.के.आई. कार्यकर्ता यूपी से गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 08:17 PM (IST)


चंडीगढ़, 6 मार्च:(अर्चना सेठी) एक संयुक्त और सुव्यवस्थित ऑपरेशन में, उत्तर प्रदेश पुलिस और पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बी.के.आई.) और पाकिस्तान की आई.एस.आई. के सक्रिय सदस्य लाजर मसीह को यूपी के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी अमृतसर जिले के गांव कुरलियां का रहने वाला है। पंजाब पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने गुरुवार को बताया कि यह कार्रवाई आरोपी के सितंबर 2024 में अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल से फरार होने की घटना के लगभग पांच महीने बाद की गई।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लाजर मसीह जर्मनी स्थित बी.के.आई. कार्यकर्ता स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के निर्देशों पर काम करता था और पाकिस्तान की आई.एस.आई. के सीधे संपर्क में था। जानकारी के अनुसार, स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी पाकिस्तान स्थित बी.के.आई. के मास्टरमाइंड हरविंदर रिंदा और अमेरिका स्थित बी.के.आई. कार्यकर्ता हैपी पासियन का करीबी सहयोगी है।


डीजीपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए, जिनमें तीन हैंड ग्रेनेड,दो जिलेटिन रॉड्स,दो डेटोनेटर,एक विदेशी 7.62 एमएम नोरिंको एम-54 टोकरेव (यू.एस.एस.आर.) पिस्टल और 13 कारतूस
बरामद किए गए हैं।


जानकारी के मुताबिक, लाजर मसीह पंजाब में कई आपराधिक मामलों में वांछित था। इनमें अमृतसर ग्रामीण के कम्बो थाना क्षेत्र में विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज एक मामला भी शामिल है, जिसमें लाजर मसीह ने जीवन फौजी को विस्फोटक, हथियार और नशीले पदार्थों की खेप पहुंचाने में मदद की थी।

इसके अलावा, अमृतसर के झंडेर थाना क्षेत्र में दर्ज एक अन्य मामले में भी आरोपी की तलाश थी, जिसमें उसने अपने हैंडलर जीवन फौजी के निर्देशों पर, कलानौर और डेरा बाबा नानक क्षेत्र में टारगेट किलिंग के लिए हथियार और अन्य लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News