जवाब दे गया भाजपा का धैर्य, शिवसेना को दी ये चेतावनी

Sunday, May 29, 2016 - 10:26 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्र सरकार में सहयोगी शिवसेना लंबे समय से मोदी सरकार को निशाना बनाती आ रही है। आखिरकार सरकार का धैर्य जवाब गया। सरकार की तरफ से कहा गया है कि आलोचना और गठबंधन एक साथ नहीं चल सकते हैं।

केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, शिवसेना हमारी पुरानी सहयोगी है। हम 1984 से गठबंधन में हैं। मैं बाला साहेब के वक्त से ही इस गठबंधन का गवाह हूं। हमारा रिश्ता मजबूत है, लेकिन मेरा मानना है कि शिवसेना के कुछ नेता भाजपा की कामयाबी को पचा पाने में समर्थ नहीं हैं।

जावडेकर ने आगे कहा, मेरा मानना है कि गठबंधन में शामिल रहना और लगातार आलोचना करना एक साथ नहीं चल सकते। हाल के दिनों में शिवसेना ने कई बार भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है। मोदी सरकार के में दो साल पूरे होने पर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखे एक संपादकीय के जरिए पाकिस्तान के साथ बातचीत, महंगाई, किसानों की आत्महत्या और कालाधन वापस लाने के वादे संबंधी आदि मुद्दों पर सरकार की आलोचना की थी। हाल में ही हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को असम में मिली जीत पर भी शिवसेना ने कहा था कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम यह दर्शाते हैं कि राष्ट्रीय दल, क्षेत्रीय दलों को पछाडऩे में सक्षम नहीं है।

Advertising