चुनावी रैलियों का 'सुपर संडे', कहीं हुआ स्वागत तो कहीं दिखे विरोधी झंडे

Sunday, Oct 13, 2019 - 06:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र और हरियाणा में इन दिनों चुनावी सीजन की धूम है। इसी का नतीजा है कि जगह जगह चुनावी वादों को धुन सुनाई दे रही है। वहीं रविवार को जहां लोग छुट्टी मना रहे थे तो दूसरी तरफ ​हमारे नेतागण चुनावी रैलियों के लिए निकल रहे थे। अगर आज के दिन ​​को सुपर संडे कहा जाए तो वो भी गलत नहीं होगा। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, गृह मंत्री अमित शाह व कई दिग्गज नेताओं ने आज चुनावी रैलियों में हुंकार भरी। वहीं हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए​ भाजपा ने भी घोषणा पत्र जारी कर कई वादों की छड़ी लगा दी। एक दूसरे को घेरने के चक्कर में हमारे नेतागण आम जनता को ही भूलते दिखाई दिए।


ऐसे में जनता ने भी अपने ​हथियार (सोशल मीडिया) ​का इस्तेमाल कर नेताओं को घायल कर ही दिया। जहां एक ओर ट्विटर पर महाराष्ट्र पहुंचे मोदी के विरोध में #GoBackModi की मुहिम चली तो वहीं भाजपा ​का मेनिफेस्टो भी लोगों का दिल नहीं जीत पाया। #BJPHaryanaJumlaPatra भी सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है।

 

 

vasudha

Advertising