बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की कर दी गई थी हत्या, गृह मंत्री अरागा बोले- स्थानीय लोग थे शामिल

Saturday, Aug 06, 2022 - 07:02 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने शनिवार को संकेत दिये कि दक्षिण कन्नड़ जिले में हाल में हुई भाजपा कार्यकर्ता की हत्या में शामिल लोग स्थानीय थे और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। कर्नाटक पुलिस को पहले संदेह था कि हत्याकांड का संबंध केरल से है और उसने पड़ोसी राज्य में टीम भेजी थीं क्योंकि घटनास्थल पड़ोसी राज्य की सीमा के करीब है। ज्ञानेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सूचना के अनुसार, बेल्लारे के प्रवीण की हत्या में शामिल लोग मेंगलुरु (दक्षिण कन्नड़) जिले के स्थानीय लोग हैं।''

मंत्री ने कहा, ‘‘उनकी पृष्ठभूमि जैसे कि वे किस संगठन से जुड़े हैं, पुलिस इन सभी कोण से जांच कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।'' भारतीय युवा मोर्चा समिति के जिला सदस्य प्रवीण नेत्तार (32) की 26 जुलाई की रात दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने हत्या कर दी थी। कर्नाटक पुलिस ने हत्या के सिलसिले में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से जुड़े दो संदिग्धों को बेल्लारे से गिरफ्तार किया था। राज्य सरकार ने हत्या की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंप दी है।

Yaspal

Advertising