मुंबई: BMC उपचुनाव में भाजपा ने शिवसेना को दिया झटका

Thursday, Oct 12, 2017 - 05:00 PM (IST)

मुंबई: भारतीय जनता पार्टी ने मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के उपचुनाव में शिवसेना को एक बार फिर झटका दिया है। वीरवार को भांडुप में हुए उपचुनाव में भाजपा उम्‍मीदवार ने अपने प्रतिद्वंद्वी शिवसेना के उम्मीदवार को 4,792 वोटों से हराकर बीएमसी उपचुनाव में जीत दर्ज कर ली। बीएमसी के एक अधिकारी के अनुसार भाजपा उम्मीदवार जागृति पटेल को वार्ड संख्या 116 में 11,129 मत मिले जबकि शिवसेना की उम्मीदवार मीनाक्षी पाटिल को 6,337 मत मिले। 

कांग्रेस की पार्षद प्रमिला पाटिल का 25 अप्रैल को निधन हो गया था, जिसके बाद उपचुनाव की जरूरत पड़ी। इस जीत के साथ ही, 227 सदस्यीय बीएमसी में भाजपा के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़ कर 82 हो गई है जबकि शिवसेना के प्रतिनिधियों की संख्या 84 ही बनी हुई है। कांग्रेस की ओर से प्रमिला सिंह इस चुनाव में खड़ी हुई थी।

Advertising