भाजपा ने लद्दाख एलएएचडीसी के चुनाव में जीत दर्ज की, 26 में से 15 सीटें झटकी

Tuesday, Oct 27, 2020 - 02:07 PM (IST)


लेह: भाजपा ने 26 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी) चुनाव में 15 सीटें जीतकर अपनी सत्ता कायम रखी, जबकि कांग्रेस को नौ सीटों से ही संतोष करना पड़ा। इस चुनाव में दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। पिछले साल अगस्त में लद्दाख को केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह पहला चुनाव था। भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया। उन्होंने ट्वीट किया,"भाजपा पर विश्वास जताने के लिए मैं लद्दाख की जनता का आभार व्यक्त करता हूं।" इससे पहले 2015 के चुनाव में पार्टी ने 17 सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने चार, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो और निर्दलीय ने तीन सीटें जीती थीं।

 

बृहस्पतिवार को हुए चुनाव में 65.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। आम आदमी पार्टी पहली बार यहां चुनावी मैदान में उतरी थी लेकिन उसे कोई सीट नहीं मिल सकी। नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव में भाग नहीं लिया था। एक अधिकारी ने  बताया, "आज जिन 26 सीटों के नतीजे घोषित किए गए हैं, उनमें से 15 सीटों पर भाजपा और नौ सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे।"
 

Monika Jamwal

Advertising