महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव: भाजपा के सुरेश दास ने मारी बाजी

Tuesday, Jun 12, 2018 - 04:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भाजपा उम्मीदवार सुरेश दास को ओसमानाबाद-बीड़-लातुर स्थानीय निकाय सीट से महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत मिली है। चुनाव अधिकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने राकांपा सर्मिथत अशोक जगदाले को 74 मतों के अंतर से हराया। इस चुनाव में कुल 1003 लोगों ने वोट किया, जिसमें दास को 526 वोट और जगदाले को 452 वोट मिले हैं। कुल 25 वोटों को अवैध घोषित किया गया और एक व्यक्ति ने नोटा का चयन किया। इस सीट के लिए 21 मई को चुनाव हुआ था। वहीं पांच अन्य विधान परिषद की सीट के लिए भी चुनाव आयोजित हुए थे।  

पांच अन्य सीटों पर हुए चुनाव के वोटो की गिनती 24 मई को हुई थी। वहीं ओसमानाबाद-बीड़-लातुर स्थानीय निकाय सीट पर हुए चुनाव के मतों की गिनती 24 मई को नहीं हो पाई थी क्योंकि बीड़ जिले में स्थानीय निकाय के कुछ सदस्यों को अदालत के एक आदेश के बाद निलंबित कर दिया था। विधान परिषद की जिन सीटों के लिए 24 मई को परिणाम जारी किया गया था, उनमें से दो-दो पर शिवसेना और भाजपा ने जीत हासिल की थी और राकांपा को एक सीट पर जीत मिली थी।  
 

vasudha

Advertising