गोवा विधानसभा चुनाव में 22 से अधिक सीटें जीतेगी भाजपा, प्रधानमंत्री ने शुभकामनाएं दीं: सावंत

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 11:10 AM (IST)

नेशनल डेस्क: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य की 40 सदस्यीय विधानसभा की 22 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी। सावंत ने कहा कि यदि तटीय राज्य में उनकी पार्टी सरकार बनाती है, तो वह शीर्ष पद पर बने रहेंगे। गोवा विधानसभा की 40 सीटों पर चुनाव के लिए मतदान सोमवार को सुबह आरंभ हो गया। चुनाव में 301 उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि तटीय राज्य में एक चरण में हो रहे चुनाव के तहत मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा। सुबह नौ बजे तक राज्य में 11.4 फीसदी मतदान हुआ । उत्तरी गोवा जिले में संखालिम निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे फोन पर बात की और विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं। संखालिम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सावंत ने ‘पीटीआई भाषा' से कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मतदान के दिन मुझे और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं और अपना आशीर्वाद देने के लिए सुबह करीब सात बजे मुझे फोन किया।'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का फोन आने से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य में उनकी पार्टी 22 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी। यह पूछे जाने पर कि यदि भाजपा की जीत होती है, तो क्या वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे, सावंत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा (इस संदर्भ में) की गई घोषणाओं के मद्देनजर इसे लेकर कोई संशय नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘यह जाहिर है कि मैं मुख्यमंत्री बनूंगा, क्योंकि मौजूदा चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा जा रहा है।'' सुबह मतदान करने वालों में राज्यपाल पी एस श्रीधरन पिल्लई भी शामिल थे। उन्होंने उत्तरी गोवा जिले में तलेगांव विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। निर्वाचन आयोग ने बताया कि सुबह नौ बजे तक राज्य में 11.4 प्रतिशत चुनाव हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News