चुनाव हुआ तो भाजपा को चलेगा सच्चाई का पता : लालू

Monday, May 15, 2017 - 09:11 AM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने केन्द्र से 16वीं लोकसभा को भंग कर जिन राज्यों के विधानसभा का कार्यकाल पूरा होना है वहां एक साथ चुनाव कराने की मांग करते हुए कहा कि इससे सभी मोर्चों पर अब तक विफल रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सच्चाई का पता चल जाएगा।

यादव ने केन्द्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल इस माह पूरा होने पर यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार नीति आयोग का गठन कर संघीय ढांचे को समाप्त करने में लगी हुई है। विधानसभा और लोकसभा का चुनाव एक साथ कराने का प्रयास संघीय ढांचे पर प्रहार के समान है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के बहाने संविधान में परिर्वतन करने की कवायद की जा रही है।

Advertising