महाराष्ट्रः भाजपा ने दी चेतावनी, मलिक ने नहीं दिया इस्तीफा तो बजट सत्र नहीं चलने देंगे

Tuesday, Mar 01, 2022 - 06:00 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने मंगलवार को कहा कि पीएमएलए के तहत लगाए गए गंभीर आरोपों के बावजूद नवाब मलिक के कैबिनेट मंत्री बने रहने पर उनकी पार्टी आगामी बजट सत्र को चलने नहीं देगी। पाटिल ने कहा कि राज्य के कैबिनेट मंत्री को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया है, इसके बावजूद महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें पद से नहीं हटाने का फैसला किया है। भाजपा नेता ने कहा, ''मलिक को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है। लेकिन लगता है कि महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें उनके पद से नहीं हटाने का फैसला किया है।

मलिक के कैबिनेट मंत्री बने रहने पर भाजपा सदन को दैनिक कामकाज नहीं करने देगी।'' राज्य में बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होगा और 25 मार्च तक चलेगा। ईडी ने भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े धनशोधन के एक मामले में पिछले सप्ताह मलिक को गिरफ्तार कर लिया था। भाजपा ने पूर्व मंत्रियों संजय राठौड़ और अनिल देशमुख के इस्तीफे की ओर इशारा किया, जिन्होंने अपने खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई किए जाने से पहले ही मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के तीन घटक दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना और कांग्रेस ने मलिक की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

Yaspal

Advertising