सत्ता का सेमीफाइनल: सोशल मीडिया में बीजेपी के बुज़ुर्ग नेता कांग्रेस युवा ब्रिगेड से ज़्यादा सक्रिय

Tuesday, Oct 09, 2018 - 07:55 PM (IST)

नेशनल डेस्क (मनीष शर्मा): भारत की 65 प्रतिशत आबादी युवा है। सोशल मीडिया के प्रति युवाओं का CRAZE बढ़ता जा रहा है। बीजेपी देश का पहला राजनीतिक दल था जिसने सोशल मीडिया के महत्व को समझा और जिसका उसे 2014 के लोकसभा चुनाव में फायदा भी हुआ। अब कांग्रेस भी अपनी गलतियों से सबक सीखते हुए सोशल मीडिया पर ख़ास ध्यान दे रही है। इन चार सालों में देश में स्मार्टफोन धारकों की संख्या में तीन गुना इजाफा हो गया है और इंटरनेट यूजर की संख्या में पांच गुना बढ़ोतरी हुई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में—

  • 45 करोड़ स्मार्टफोन हैं
  • 50 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं
  • 25 करोड़ सोशल मीडिया यूजर हैं

=2019 के सत्ता के सेमीफाइनल कहे जाने वाले राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विधान सभा चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी ने सोशल मीडिया में चुनावी जंग छेड़ दी है। अधेड़ उम्र के बीजेपी नेताओं का मुक़ाबला कांग्रेस की युवा ब्रिगेड से हो रहा है। लेकिन यहां हैरानी वाली बात है कि युवाओं का प्लेटफार्म कहे जाने वाले सोशल मीडिया में नेताओं की सक्रियता पर नज़र डालें तो बीजेपी के बुज़ुर्ग नेता बाज़ी मार जाते हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता भूपेश बघेल अपवाद हैं। वो बुज़ुर्ग हैं लेकिन सोशल मीडिया में सक्रियता में मुख्यमंत्री रमन सिंह से बहुत पीछे हैं।

राजस्थान ( जनसंख्या:6 करोड़ 89 लाख)

  • बीजेपी सीएम उम्मीदवार
  • वसुंधरा राजे: उम्र: 65 साल
  • 3 करोड़ 49 लाख  ट्विटर फॉलोवर्स
  • 9 करोड़ 49 लाख फेसबुक फॉलोवर्स

  • कांग्रेस  संभावित सीएम उम्मीदवार
  • सचिन पायलट : उम्र: 41 साल
  • 5 लाख  6 हज़ार 400 ट्विटर फॉलोवर्स
  • 2 करोड़  1 लाख  फेसबुक फॉलोवर्स

मध्य प्रदेश  (जनसंख्या: 7 करोड़ 26 लाख )

  • बीजेपी सीएम उम्मीदवार
  • शिवराज सिंह चौहान: उम्र : 59 साल
  • 4 करोड़ 30 लाख  ट्विटर फॉलोवर्स
  • 4 करोड़ 10 लाख फेसबुक फॉलोवर्स

कांग्रेस  संभावित सीएम उम्मीदवार

  • ज्योतिरादित्य सिंधिया: उम्र: 47 साल
  • 1 करोड़ 24 लाख ट्विटर फॉलोवर्स
  • 3 लाख 46 हज़ार  फेसबुक फॉलोवर्स


छत्तीसगढ़ (जनसंख्या: 2 करोड़ 55 लाख )

  • बीजेपी सीएम उम्मीदवार
  • डॉ रमन सिंह : उम्र: 65 साल
  • 2 करोड़ 11 लाख  ट्विटर फॉलोवर्स
  • 3 करोड़ 60 लाख फेसबुक फॉलोवर्स

  • कांग्रेस  संभावित सीएम उम्मीदवार
  • भूपेश बघेल : उम्र 57 साल
  • 19 हज़ार  300 ट्विटर फॉलोवर्स
  • 1 लाख 92 हज़ार फेसबुक फॉलोवर्स


राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी और कांग्रेस की मंडल, जिला और राज्य स्तर पर अलग- अलग सोशल मीडिया की टीम काम कर रही हैं। बीजेपी की सोशल मीडिया टीम में प्रोफेशनल लोग हैं तो कांग्रेस की सोशल मीडिया को ज्यादातर पार्टी कार्यकर्त्ता संभाल रहे हैं। यही कारण है इन राज्यों के कांग्रेसी नेताओं की लोकप्रियता सोशल मीडिया में बीजेपी नेताओं के मुक़ाबले बहुत कम हैं।

shukdev

Advertising