''भारत गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा'', मुगल गार्डन के नए नाम को भाजपा ने बताया ऐतिहासिक

Saturday, Jan 28, 2023 - 08:55 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई नेताओं ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान' करने के फैसले को ‘ऐतिहासिक' करार देते हुए शनिवार को इसका स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि भारत गुलामी की मानसिकता से बाहर निकल रहा है। राष्ट्रपति भवन स्थित चर्चित मुगल गार्डन का नाम शनिवार को बदलकर ‘अमृत उद्यान' किया गया था। गिरिराज सिंह ने ‘अमृत उद्यान' की नई पट्टिका का वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए ट्वीट किया,‘‘स्वागत, स्वागत, स्वागत।''

संबित पात्रा ने फैसले को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा, ‘‘अमृत काल में गुलामी की मानसिकता से बाहर आने की दिशा में मोदी सरकार ने एक और ऐतिहासिक कदम उठाया है। राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान' के नाम से जाना जाएगा।'' भाजपा सांसद पूनम महाजन ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान करने का फैसला ‘‘ वास्तव में ऐतिहासिक है जो हमारे देश की आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आया है।''

Yaspal

Advertising