अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रैंस कर बताया, 17 से 25 सितंबर तक BJP मनाएगी सेवा सप्ताह

Thursday, Aug 30, 2018 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्लीः भाजपा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम मासिक पुण्यतिथि 16 सितंबर को देशभर में काव्यांजलि कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से 25 सितंबर तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि काव्यांजलि कार्यक्रम देश में 4000 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन सभी विधानसभा और लोकसभा क्षेत्रों में होगा। इसके दौरान दिवंगत नेता के कविता पाठ की रिकार्डिंग को सुनाया जाएगा। इस दौरान कवि सम्मेलन भी होगा जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री पर लिखी गई कविताओं का पाठ किया जाएगा तथा देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम होंगे।

शाह ने कहा कि सेवा सेवा सप्ताह के दौरान पूरे देश में 20 हजार स्थानों पर मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। इस कैंप में गरीबों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा तथा सफाई अभियान चलाया जाएगा। भाजपा प्रमुख ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान पार्टी और सरकार की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच तथा टीकाकरण भी किया जाएगा। इस दौरान आयुष्मान भारत योजना को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जाएगा। इस योजना के तहत 10 करोड़ लोगों को पांच लाख रुपएतक का स्वास्थ्य बीमा किया जाना है। उल्लेखनीय है कि इसी माह 16 अगस्त को पूर्व पीएम वाजपेयी का निधन हो गया था। भाजपा ने उनकी याद में अस्थि कलश यात्रा का भी आयोजन किया है। देश की विभिन्न नदियों में उनकी अस्थियां विसर्जित की जाएंगी।

 

Seema Sharma

Advertising