सजा के बाद BJP ने कसा करारा तंज, शेयर की लालू और राहुल की तस्वीर

Saturday, Jan 06, 2018 - 07:24 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की कोर्ट द्वारा साढे़ तीन साल की सजा सुनाई गई और दस लाख का जुर्माना लगाया गया है। लालू की सजा के ऐलान के बाद बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है। लालू के समर्थकों और विरोधियों द्वारा लगातार अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।

लालू की सजा पर तंज कसते हुए भाजपा ने ट्वीट करते हुए करारा तंज कसा है। उन्होंने लिखा कि यारी है ईमान मेरा यार मेरी जिंदगी। इसके साथ ही उन्होंने राहुल और लालू प्रसाद यादव की गले मिलते हुई तस्वीर भी शेयर की है। जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि न्यायालय का यह फैसला स्वागत योग्य है। इस फैसले से बिहार की राजनीति के एक अध्याय का अंत हो गया है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने लालू की सजा पर ट्वीट करते हुए कहा कि सजा तो सजा होती है चाहे वह साढ़े तीन साल की हो या फिर सात साल की। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लालू पर लगाए गए आरोप सही साबित हुए हैं। लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने कहा कि लालू को सजा मिलने से यह साफ होता है कि चाहे कितना भी बड़ा नेता क्यूं ना हो कानून सबके लिए बराबर होता है।  

 

Advertising