पुरस्कार लौटाने पर शबनम पर भाजपा का वार, कहा- लौट आया अवॉर्ड वापसी गैंग

Wednesday, Jun 28, 2017 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्त्ता शबनम हाशमी ने हाल ही में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर लोगों की हत्याओं के विरोध में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार पुरस्कार वापस कर दिया। शबनम के अवॉर्ड लौटाने पर भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य प्रीति गांधी और अभिनेता व राजनेता परेश रावल ने उनपर निशाना साधा है। प्रीति ने ट्वीट किया,  ये धमाके के साथ एक बार फिर वापस आया अवॉर्ड वापसी गैंग, इस बार इस गैंग का मुखिया कोई और नहीं शबनम हाशमी हैं। वहीं प्रीति के इस ट्वीट के बाद अभिनेता और राजनेता परेश रावल ने भी ट्वीट कर शबनम हाशमी पर निशाना साधा।
 

प्रीति के इस ट्वीट पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है। बता दें कि वर्ष 2008 में इस पुरस्कार से सम्मानित शबनम ने आयोग के प्रमुख पर उनके ‘निंदनीय बयानों’ को लेकर निशाना साधा। शबनम ने आयोग को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं अल्पसंख्यक समुदायों के सदस्यों पर हमले और हत्याओं एवं सरकार द्वारा पूरी तरह से निष्क्रियता, उदासीनता और हिंसक गिरोहों को मौन समर्थन के विरोध में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार पुरस्कार वापस करती हूं, जो अपनी पूरी विश्वसनीयता खो चुका है।’’

 

Advertising