भाजपा प्रवक्ता ने की पादरी के खिलाफ शिकायत, प्रधानमंत्री पर अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप

Sunday, Aug 04, 2019 - 10:46 PM (IST)

चेन्नईः तमिलनाडु में भाजपा के एक प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित भड़काऊ और अपमानजनक टिप्पणियों के लिये प्रसिद्ध बिशप एजरा सरगुनम के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बिशप ने यह टिप्पणियां कावेरी समाचार के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिये एक साक्षात्कार में कीं, जो कुछ दिन पहले सार्वजनिक हुआ था।

भाजपा की तमिलनाडु इकाई के प्रवक्ता नारायण तिरुपति ने अपनी शिकायत में विस्तार से बिशप द्वारा की गई टिप्पणियों की जानकारी दी और बिशप को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 504 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की।

भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी नारायण ने अपनी शिकायत में कहा कि सरगुनम की टिप्पणियां सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही हैं। उन्होंने अबीरामापुरम थाने में रविवार को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। सरगुनम की टिप्पणियों में उन आरोपों का जिक्र है, जो मोदी पर दो दशक पहले गुजरात का मुख्यमंत्री रहते लगे थे। सरगुनम को द्रमुक का समर्थक माना जाता है। वह इससे पहले भी अपने बयानों से विवाद खड़े कर चुके हैं।

 

Yaspal

Advertising