सौभाग्यशाली हूं कि #MeToo में नाम नहीं आया: शत्रुघ्न सिन्हा

Thursday, Feb 07, 2019 - 11:10 AM (IST)

नई दिल्ली: बीजेपी के नेता और बिहार से पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि आज का समय मी टू का है और वह सौभाग्यशाली हैं कि उनका नाम मी टू मूवमेंट में नहीं आया।  हाल के समय में बॉलीवुड के कई लोगों पर यौन शोषण के आरोप लगे हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने मीटू मूवमेंट को लेकर  कहा है ‘‘ आज मी टू का समय है और यह कहने में कोई शर्म या संकोच नहीं होना चाहिए कि एक सफल पुरुष के  विफल होने के पीछे महिला है। मैं देख रहा हूं कि सफल पुरुषों की परेशानियों और बदनामी के पीछे ज्यादातर महिलाओं  का ही हाथ है।’’



शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा,‘मैं वास्तव में खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मेरा नाम मी टू मूवमेंट में नहीं आया है।  इसलिए मैं अपनी पत्नी की बात सुनता हूं और अक्सर उसे अपनी ताकत के तौर पर हर जगह ले जाता हूं। वह मेरे  साथ एक ढ़ाल के रूप में हैं, भले ही कुछ भी न हो, मैं दिखा सकता हूं,‘मैं अपने शादीशुदा जीवन में खुश हूं, मेरा जीवन अच्छा है।’’ शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी पत्नी, पूनम एक ‘देवी’ हैं और उनके लिए ‘सबकुछ’ हैं। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि वह मी टू मूवमेंट का मजाक नहीं बना रहे थे और उनकी टिप्पणियों को ‘सही दिशा’ में लिया जाना चाहिए।


Anil dev

Advertising