भाजपा ने ली चुटकी, कहा- केजरीवाल के सपने में भी आते होंगे मोदी

Saturday, Apr 15, 2017 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली एमसीडी चुनाव में वोटिंग के लिए अब एक हफ्ता ही बचा है। ऐसे में दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट पर उपचुनाव हुआ और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जहां एक ओर कहा कि इस हार को दिल्ली एमसीडी चुनावों का ट्रेलर न समझा जाए। उन्होंने अभी भी उम्मीद जताई है कि वह एमसीडी चुनावों में अच्छा रिजल्ट देंगे। लेकिन, इन सबके बीच वह चुनाव आयोग भी पहुंच गए हैं और दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी से मिलकर एमसीडी चुनावों को टालने की मांग की है।


इस बात को आधार बनाकर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। पार्टी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल जी बीजेपी की राजौरी गार्डन सीट की जीत के बाद थर-थर कांप रहे हैं। लगता है कि रात को सपने में भी मोदी जी आते होंगे अब तो। बग्गा पहले ही कह चुके हैं कि एमसीडी चुनावों में मिलने वाली भारी हार के अंदेशा के चलते अरविंद केजरीवाल पहले से ईवीएम के बहाने बचने की कोशिश कर रहे हैं। 

 

Advertising