भाजपा का तंज: लेखी ने कहा- कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री बनाने का कार्यक्रम चलाती हैं

Tuesday, Jun 22, 2021 - 07:40 PM (IST)

नेशनल डेस्कः एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर मंगलवार को गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों की बैठक हुई। इस बैठक में आठ दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। वहीं, भाजपा ने बैठक को लेकर तंज कसा है। पार्टी ने कहा है कि कुछ कंपनियां प्रधानमंत्री बनाने का कार्यक्रम चलाती हैं और कमाई करती हैं।

भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी से जब एनसीपी नेता शरद पवार के साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक पर सवाल किया गया तो उन्हें अपने जवाब में इस घटनाक्रम पर तंज कसते हुए प्रतिक्रिया दी। लेखी ने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम हर उन नेताओं के द्वारा किए जाते हैं जिनको जनता ने बार बार नकारा है। ये कोई नई बात नहीं है। ये 2014 से पहले भी हुए हैं उसके बाद भी हुए हैं। 2019 के बाद भी हुए हैं।

भाजपा सांसद ने कहा कि आजकल चुनाव पार्टियों के बस का नहीं रहा क्योंकि वे बपौती वाली राजनीति करते हैं। कुछ कंपनियां हैं जो चुनाव लड़ने में मदद करने का काम करती हैं। उनको अपना बिजनेस चलाना है। वे सबको प्रधानमंत्री बनाने का कार्यक्रम चलाएंगे तभी पैसा कमाएंगे, नहीं तो पैसा कैसे कमाएंगे।

Yaspal

Advertising