भाजपा का मंथन: यूपी चुनाव की रणनीति तैयार, ''100 दिन में 100 कार्यक्रम'' से दी जाएगी इसे धार

punjabkesari.in Monday, Oct 11, 2021 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत पार्टी के आला नेताओं ने सोमवार को आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने पर चर्चा की। नड्डा के साथ भाजपा महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, केंद्रीय मंत्री तथा उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महासचिव (संगठन) सुनील बंसल ने भी करीब पांच घंटे तक चली बैठक में भाग लिया।

पार्टी के 11, अशोक रोड स्थित पूर्व मुख्यालय पर बैठक हुई जिसका इस्तेमाल अब चुनाव प्रबंधन के लिए वॉर रूम के रूप में किया जा रहा है। सूत्रों ने कहा कि नेताओं ने उत्तर प्रदेश में मौजूदा स्थिति पर और वहां चुनाव संबंधी कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया। सूत्रों के अनुसार भाजपा ने उत्तर प्रदेश में 100 दिन में 100 कार्यक्रम आयोजित करने का खाका तैयार किया है। पार्टी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 से अधिक सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News