भाजपा-संघ की आज उज्जैन में बैठक, आम बजट की तैयरियों को लेकर होगा मंथन

Wednesday, Jan 03, 2018 - 01:03 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बुधवार से उज्जैन में तीन दिवसीय समन्वय बैठक शुरू हो रही है जिसमें पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और संघ के शीर्ष पदाधिकारियों के हिस्सा लेने की संभावना है। जानकारों की मानें तो ये बैठक इसलिए भी अहम है क्योंकि आने वाले कुछ हफ्तों बाद मोदी सरकार अाम बजट पेश करेंगी।

संघ के सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में स्वदेशी जागरण मंच, भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ, भारतीय ग्राहक पंचायक, लघु उद्योग भारती जैसी संघ के अनुषंगी संगठन सरकार की नीतियों के बारे में अपनी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने कहा कि बैठक का आयोजन देश की आर्थिक और राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के साथ पड़ोसी देशों के साथ संबंधों के बारे में मंथन करने के लिए किया जा रहा है।

यह बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब कुछ ही सप्ताह बाद केंद्रीय बजट पेश किया जाना है । बैठक के दौरान गुजरात विधानसभा चुनाव परिणामों के बारे में भी चर्चा की जा सकती है। बैठक में संघ के सरकार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले, कृष्ण गोपाल के भी हिस्सा लेने की संभावना है। 

Advertising