कर्नाटक उपचुनाव: बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची की जारी

Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में तीन लोकसभा और 2 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होने जा रहे हैं। इसके लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई। 


केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि शिमोगा लोकसभा सीट पर वी. वाई राघवेंद्र और मांड्या से सिद्धारामेगौड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, बेल्लारी (सुरक्षित) लोकसभा सीट से जे. शांता को उम्मीदवार बनाया गया। श्रीरामुलू के बेल्लारी लोकसभा सीट से इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई है।


बता दें कि कर्नाटक में 2 नवंबर को मतदान होगा और 6 को नतीजे आएंगे। इसके लिए राज्य में सियासी हलचल तेज हो चुकी है। राज्य में जनता दल एस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार है।राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट भी जीत लेती है तो गठबंधन सरकार लोकसभा चुनावों तक चल सकती है। यदि उपचुनावों के बाद सरकार गिर जाती है तो भाजपा को इसका फायदा मिल सकता है।

vasudha

Advertising