पेट्रोल-डीजल पर वैट कम न करने को लेकर बीजेपी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Sunday, Oct 07, 2018 - 09:05 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने पेट्रोल और डीजल पर वैट कम न करने को लेकर रविवार को दिल्ली सरकार पर हमला बोला और विरोध में बैलगाड़ी रैली निकाली। रैली लाल किले से सदर बाजार तक निकाली गई। लोग मंत्री की बैलगाड़ी के साथ-साथ बैनर-पोस्टर लेकर चलते नजर आए और उन्होंने नारेबाजी भी की।

गोयल ने कहा, ‘‘दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार को कीमत कम करने की सलाह देती है। लेकिन वह स्वयं कुछ नहीं करती। भाजपा शासित राज्यों ने वैट कम किया है।’’ उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को लोगों की परवाह है जबकि केजरीवाल ‘‘लोगों को मारना चाहते हैं।’’

बैलगाड़ी की सवारी करते गोयल ने कहा, ‘‘ ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर मैं बात कर सकता हूं। दिल्ली बाधित यातायात, प्रदूषण, सरकारी स्कूलों में कुप्रबंधन जैसी कई समस्याओं का सामना कर रही है। केजरीवाल सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए। वे यहां रहने योग्य नहीं हैं।’

शनिवार को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर पेट्रोल और डीजल पर वैट उतने स्तर तक कम करने का आग्रह किया जितना कि दिसंबर 2013 में राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के शासन के दौरान था। 

Yaspal

Advertising