NRC: केजरीवाल के घर के बाहर बीजेपी का उग्र प्रदर्शन, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Thursday, Sep 26, 2019 - 02:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) पर बयान देकर विवादों में घिर गए हैं। बीजेपी पूर्वांचल मोर्चा के सदस्यों ने आज हल्ला बोलते हुए मुख्‍यमंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि इस दौरान पुलिस ने कुछ सदस्यों को हिरासत में ले लिया।   

खबरों के अनुसार गुस्साए कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के घर के बाहर लगे बेरिकेडिंग तोड़ दिए। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। हालात पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। दरअसल केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी पर तंज कसते हुए कहा कि यदि यहां एनआरसी लागू हुई तो सबसे पहले तिवारी को ही शहर छोड़ना पड़ेगा।

बता दें कि मनोज तिवारी ने अतीत में कई मौकों पर यह मांग की है कि असम की तरह दिल्ली में भी एनआरसी को लागू किया जाना चाहिए। पिछले महीने तिवारी ने कहा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या सहित अवैध प्रवासियों की बड़ी संख्या में मौजूदगी के चलते दिल्ली में स्थिति ‘खतरनाक' हो गई है क्योंकि इन लोगों को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया गया है। 

vasudha

Advertising