ऑफ द रिकार्ड: गुजरात में भाजपा का जोरदार प्रचार

Sunday, Nov 19, 2017 - 12:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर प्रधानमंत्री की गुजरात में 50 चुनावी रैलियों को संबोधित करने की योजना है तो इसी बीच भाजपाध्यक्ष अमित शाह चाहते हैं कि 25 केंद्रीय मंत्री एक दिन में 100 रैलियों में चुनाव प्रचार करें। इस बड़े चुनाव प्रचार के पीछे विचार यह है कि कांग्रेस को हिला दिया जाए और एक दिन में 100 निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियां की जाएं। 

राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, थावर चंद गहलोत, अरुण जेतली, प्रकाश जावड़ेकर, धर्मेन्द्र प्रधान, पीयूष गोयल, स्मृति ईरानी और अन्य इन रैलियों को संबोधित करेंगे। इनके अलावा योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे और शिवराज चौहान जैसे भाजपा मुख्यमंत्री भी रैलियों को संबोधित करेंगे। रामदास अठावले जैसे भाजपा के घटकों से संबंधित मंत्री भी एक रैली को संबोधित करेंगे। इस ऐतिहासिक घटनाक्रम के लिए लगभग 20 हैलीकॉप्टरों और सैंकड़ों कारों, हजारों मोटरसाइकिलों के काफिले उनके साथ होंगे। संभवत: ये सब कुछ दिसम्बर के पहले सप्ताह उस समय होगा जब चुनाव प्रचार अपनी चरम सीमा पर होगा।

Advertising