भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा 31 मार्च को तेलंगाना का दौरा करेंगे, इन कार्यालय का करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 08:29 PM (IST)

 

नेशनल डेस्क: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे. पी. नड्डा 31 मार्च को तेलंगाना का दौरा करेंगे। इस दौरान नड्डा संगारेड्डी शहर में पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और हैदराबाद में राज्य भाजपा के पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में भी शामिल होंगे।

नड्डा शुक्रवार दोपहर हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। तेलंगाना भाजपा के महासचिव जी. प्रेमेंद्र रेड्डी ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि नड्डा संगारेड्डी से तेलंगाना के भूपालपल्ली, वारंगल, जनगांव, महबूबाबाद और पड़ोसी आंध्र प्रदेश के अनंतपुर एवं चित्तूर में भाजपा के जिला इकाई कार्यालयों का आनलाइन माध्यम से उद्धाटन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News

Recommended News