भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाने की अटकलों पर लगाया विराम

Saturday, Jul 07, 2018 - 07:58 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी ने इन अटकलों को गलत बताया है कि वह जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेडिट पार्टी के बागी विधायकों के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का प्रयास कर रही है और कहा कि वह वहां राज्यपाल का शासन जारी रखने के पक्ष में है।



भाजपा के महासचिव राम माधव ने शनिवार को ट्वीट किया,‘हम राज्य में शांति, सुशासन तथा विकास के लिए राज्यपाल का शासन जारी रखना चाहते हैं। ‘उन्होंने यह बात नेशनल काफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के उस ट्वीट के जबाव में कही जिसमें कहा गया है कि भाजपा की राज्य इकाई राम माधव के आश्वास के विपरीत पीडीपी को तोडऩे के प्रयासों में लगी है और उसका इरादा किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना है।



मीडिया में इस प्रकार की रिपोर्ट है कि पीडीपी से गठबंधन तोड़ चुकी भाजपा पीडीपी के बागी विधायकों तथा पीपुल्स कांफ्रेंस के नेता सज्जदा लोन की मदद से वैकल्पिक सरकार गठन का प्रयास कर रही है। पीडीपी के कुछ विधायकों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व पर वाल उठाये जाने के बाद वैकल्पिक सरकार के बारे में अटकलें लगने लगी है।

Yaspal

Advertising