BJP बैठक में PM की आंखों में आए आंसू, बोले-नोटबंदी को न कहें 'सर्जिकल स्ट्राइक'

Tuesday, Nov 22, 2016 - 01:42 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी पर विपक्ष द्वारा शुरू किया गया सियासी घमासान थमता नजर नहीं आ रहा है। संसद से सड़क तक विपक्ष सरकार को घेरे हुए है। वहीं विपक्ष को जवाब देने के लिए आज भाजपा के संसदीय दल की बैठक हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई इस बैठक में सरकार ने संसद में पलटवार की रणनीति बनाई। प्रधानमंत्री मोदी संसदीय दल की बैठक में बोलते हुए तीन बार भावुक हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष अफवाह फैला रहा है।

नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक न कहें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के संसदीय दल की बैठक में सांसदों से कहा कि नोटबंदी को सर्जिकल स्ट्राइक न कहें। पीएम ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक तो सिर्फ सैनिक ही कर सकते हैं। नोटबंदी आतंक, ड्रग्स और ब्लैक मनी के खिलाफ उठाया गया कदम है। उन्होंने सांसदों से गुजारिश की कि वह जनता के बीच में जाएं और इसके बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला देशहित में है, विपक्ष इसे लेकर अफवाहें फैला रहा है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि मोदी ने सांसदों को बताया कि नोटबंदी की फैसला देश की अर्थव्यवस्था के लिए क्यों जरूरी था? 

 



वहीं इस मामले में विपक्ष ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

 

Advertising