ऑफ द रिकॉर्डः भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर नए सर्वे का आदेश दिया

Wednesday, Jan 02, 2019 - 09:43 AM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, अरुण जेतली और रेलवे एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान की योजना पर काम कर रहे हैं। वे हर मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री के लगातार संपर्क में बने रहते हैं और हर घंटे हर मुद्दे पर उनसे सलाह करते हैं। इस बार फिर एक बार मोदी सरकार को टैगलाइन बनाने बारे सोचा जा रहा है, पर अभी इसे फाइनल नहीं किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी इससे भी ज्यादा आकर्षक नारा चाह रहे हैं और उन्होंने इसे लेकर काम करने के लिए तीनों को कहा है। पीयूष गोयल ने राष्ट्रीय स्तर पर एक नया सर्वे करवाने का आदेश दिया है। यह सर्वे 3 बड़ी मतदान सर्वे एजैंसियां करेंगी जिससे देश के अलग-अलग इलाकों के मतदाताओं के मूड को भांपा जा सकेगा।

सूत्रों का कहना है कि इसके लिए दिसम्बर के तीसरे हफ्ते में ही आदेश जारी कर दिया गया था जिसकी रिपोर्ट जनवरी के दूसरे सप्ताह में आ जाएगी। इसी तरह का एक सर्वे अगस्त में 2 बड़ी एजैंसियों ने किया था जिसमें भाजपा को 300 से ज्यादा सीटें मिलने की बात कही गई थी लेकिन 3 हिंदी भाषी राज्यों में भाजपा की हार से मोदी-अमित शाह की टीम हक्का-बक्का रह गई। अब जो राष्ट्रीय स्तर पर सर्वे होना है उसमें यह पता लगाया जाएगा कि क्या मोदी सरकार की योजनाओं से लोग खुश हैं, साथ ही योजनाओं को लेकर और क्या ज्यादा किया जा सकता है। यह भी पता लगाया जाएगा कि राज्य सरकारों से लोगों की शिकायतें क्या रहीं।

Seema Sharma

Advertising