बीजेपी या शिवसेना चाहे मेरा विरोध करे लेकिन लोगों का विश्वास हमारे साथ है - नवाब मलिक
punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 06:13 PM (IST)
नेशनल डेस्क। बीजेपी द्वारा उनके लिए प्रचार करने से मना करने पर एनसीपी नेता और मानखुर्द शिवाजी नगर से उम्मीदवार नवाब मलिक ने कहा, "जिस निर्वाचन क्षेत्र से एनसीपी ने मुझे मैदान में उतारा है, मानखुर्द शिवाजी नगर, वहां शिंदे सेना के उम्मीदवार सुरेश पाटिल हैं। बीजेपी उनका समर्थन कर रही है।
उन्होंने कहा, मेरी बेटी के निर्वाचन क्षेत्र में भी यही स्थिति है। इसलिए अगर बीजेपी या शिवसेना का शिंदे गुट मेरा विरोध कर रहा है, तो यह हमारे लिए चिंता की बात नहीं है। ऐसा होने की उम्मीद है। दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में, हमें भारी बहुमत मिलेगा। मैं लोगों के आग्रह पर वहां से चुनाव लड़ रहा हूं। लोगों ने मुझे चुनाव में आमंत्रित किया है। चाहे बीजेपी हो या शिवसेना मेरा विरोध करे, लोगों का विश्वास और समर्थन हमारे साथ है।
वहीं उन्होंने कहा कि हम दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में जीतेंगे। जहां तक बीजेपी का सवाल है, अजित पवार ने उनके साथ राजनीतिक समझौता कर लिया है। न तो एनसीपी और न ही नवाब मलिक विचारधारा से समझौता करते हैं। हमारी विचारधारा स्पष्ट है, हम धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं। जहां तक चुनावों का सवाल है, मुकाबला कड़ा है। यह स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में अजित पवार के रहते कोई सरकार नहीं बन सकती और वे विचारधाराओं के साथ समझौता नहीं कर सकते।