जानिए क्यों मिली BJP सांसद सनी देओल को Y सिक्योरिटी?

punjabkesari.in Wednesday, Dec 16, 2020 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा भाजपा सांसद और अभिनेता सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाई गई है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सनी देओल को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। सनी देओल की सिक्योरिटी में अब केंद्रीय सुरक्षा बलों की टीम भी मौजूद रहेगी। गृह मंत्रालय सूत्रों के मुताबिक सनी देओल को थ्रेट परसेप्शन के आधार पर यह सुरक्षा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार अब सनी देओल के साथ 11 जवान रहेंगे, इसके अलावा दो PSO भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से भाजपा सांसद हैं। बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ किसान पिछले 21 दिन से दिल्ली के साथ लगी सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

PunjabKesari

पंजाब से सांसद होने और पंजाब का बेटा होने के कारण किसानों ने सनी देओल की चुप्पी पर सवाल उठाए थे। हालांकि सनी देओल ने हाल ही में ट्वीट कर कहा था कि वो और उनकी सरकार हमेशा ही किसानों के साथ खड़ी है। सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार है क्योंकि हर फैसला अन्नदाता के हक में ही लिया गया है। सनी देओल के पिता और बॉलीवुड सुपरस्टार धर्मेंद्र ने भी किसानों को लकेर चिंता जाहिर की थी और कहा था कि सरकार जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान निकाले।

PunjabKesari

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News