टिड्डियों से भरी टोकरी लेकर विधानसभा पहुंचा भाजपा विधायक

Friday, Jan 24, 2020 - 06:45 PM (IST)

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक टिड्डियों से भरी एक टोकरी लेकर विधानसभा भवन पहुंचे और राजस्थान सरकार से मांग की कि राज्य के पश्चिमी हिस्सों में टिड्डी हमले से प्रभावित किसानों को मुआवजा वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। नोखा (बीकानेर) के विधायक बिहारी लाल प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन करने के लिए टिड्डियों से भरी बंद टोकरी लेकर विधानसभा परिसर पहुंचे। 


विधायक ने कहा,‘इस मुद्दे को गंभीरता से लेने के बजाय राज्य सरकार सीएए के विरोध पर ध्यान केंद्रित किए हुए है। टिड्डी हमले से किसानों को भारी नुकसान हुआ है और सरकार को मुआवजा वितरण प्रक्रिया में तेजी लानी चाहिए।'उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिमी राजस्थान के 12 जिलों के किसान टिड्डियों के हमले से परेशान हैं जिनकी सात लाख हेक्टेयर में खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। उन्होंने कहा कि नौ अरब रुपए से ज्यादा का नुकसान राज्य के किसानों का हुआ है और राज्य सरकार इस मामले में पूरी तरह विफल रही है।

shukdev

Advertising