BJP MLA माणिक्याल राव ने दिया इस्तीफा, सीएम चंद्रबाबू पर लगाए गंभीर आरोप

Tuesday, Dec 25, 2018 - 06:20 PM (IST)

अमरावती: आंध्र प्रदेश के तडेपल्लिगुडम सीट से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री पी माणिक्यला ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को अपना ‘त्यागपत्र भेजकर आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार उनके निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में किए गए वायदों को पूरा करने में ‘नाकाम’ रही है। राव ने धमकी दी है कि अगर मुख्यमंत्री 15 दिन में मुद्दों का समाधान नहीं करते हैं तो वह बेमियादी अनशन पर बैठ जाएंगे। नाडयू ने इस्तीफे को स्वीकार करने से इनकार करते इसे ‘राजनीति रूप से प्रेरित’ बताया। जब तेदेपा और भाजपा का गठबंधन था तब राव नायडू कैबिनेट में जून 2014 से मार्च 2018 तक धर्मार्थ मंत्री थे। तेदेपा के राजग से बाहर हो जाने और भाजपा के साथ संबंध तोडऩे के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

राव ने आरोप लगाया कि नायडू सरकार ने पश्चिम गोदावरी जिले, खासतौर पर, तडेपल्लिगुडम विधानसभा क्षेत्र के विकास को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। उन्होंने आरोप लगाया, ‘ बीते तीन महीने से मैं मुख्यमंत्री से लगातार आग्रह कर रहा हूं कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का निदान करें, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सरकार निर्वाचन क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कर रही है, क्योंकि तेदेपा का यहां कोई अस्तित्व नहीं है।’ इस बारे में पूछ जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर विधायक पोलावरम परियोजना के प्रति केंद्र की उदासीना के विरोध में इस्तीफा देते हैं तो उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा, ‘ पश्चिम गोदावरी मेरे लिए विशेष हैं, क्योंकि जिले के लोगों ने मुझे विधानसभा की 15 सीटें दीं। मैं जिले के विकास के लिए सबकुछ करूंगा। विधायक का इस्तीफा राजनीतिक रूप से प्रेरित है।’

shukdev

Advertising