BJP विधायक ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, सैकड़ों समर्थकों के साथ मनाया बर्थडे

Saturday, Apr 11, 2020 - 12:51 AM (IST)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन है। प्रशासन ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है। लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध है। नियमों का उल्लंघन करने पर लोगों पर कानूनी कार्रवाई भी हो रही है, लेकिन कर्नाटक के तुमकूरू से भाजपा विधायक 'मसाला' जयराम ने नियम कानून को ताक पर रख कर सैकड़ों समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। 


लॉकडाउन के दौरान किसी भी जगह पर भीड़ जमा करने पर पाबंदी है लेकिन नेताजी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। उनके आवास पर सैकड़ों लोग जमा हुए नेताजी ने सबके सामने अपना बर्थडे केक काटा और सबको बिरयानी भी खिलाई।


उल्लेखनीय है कर्नाटक में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। यहां संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अपने बुलेटिन में कहा, ‘10 अप्रैल को शाम पांच बजे तक राज्य में कोविड-19 के कुल 207 मामलों की पुष्टि हुई है।'

विभाग ने बताया कि इनमें से छह रोगियों की मृत्यु हो चुकी है और 34 को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। इसने कहा कि 167 सक्रिय मामलों में से 163 रोगी (एक गर्भवती महिला सहित) अस्पतालों में पृथक वास में हैं और उनकी हालत स्थिर है। वहीं, चार रोगी गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में हैं। दस नए मामलों में नौ उन रोगियों के संपर्क में आए लोग हैं जो पहले ही इस विषाणु से संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

shukdev

Advertising