नोटबंदी पर भाजपा नेता का वीडियो वायरल, दिया ये बड़ा बयान

Thursday, Nov 17, 2016 - 10:35 AM (IST)

कोटा (राजस्थान): बयानों से चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक भवानी सिंह राजावत एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। भवानी सिंह ने नोटबंदी पर अपनी पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है। बुधवार को वायरल हुए एक वीडियो में भवानी सिंह कह रहे हैं, 'अंबानी-अडानी को नोटबंदी के बारे में पहले से ही पता था। इनको हिंट दे दी गई थी और इसके बाद उन्होंने अपना काम कर लिया।' भवानी सिंह वीडियो में कह रहे हैं- 'नए नोट की क्वालिटी थर्ड क्लास है, छूते ही लगता है कि नकली है। देश की आबादी के अनुपात में करंसी प्रिंट कराते, उसके बाद में कुछ करते।' भवानी सिंह ने कहा कि एक साथ पेट्रोल पंप की कीमतों की तरह कह दिया आज रात 12 बजे से 500-1000 के नोट बंद कर दिए जाएंगे।' 'इसको ठहरकर कर सकते थे, एक महीने बाद हो जाएगा, 15 दिन बाद हो जाएगा, पहले यह होगा, फिर यह होगा।'
 



वीडियो वायरल के बाद जब पत्रकारों ने भवानी सिंह से बात की तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कोई ऐसा बयान नहीं दिया है। वीडियो में कांट-छांट की गई है। यह सब एक षड्यंत्र के तहत किया गया है। उधर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि राजावत के मुताबिक उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। यदि ऐसा बयान दिया है तो 100% अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। बता दे कि यह कोई पहला मामला नहीं है कि भवानी सिंह ने कोई विवादित बयान दिया है या फिर ऐसे चर्चा में आए हैं। इससे पहले वह 2011 में विधानसभा में सत्ता पक्ष की तरफ चप्पल फेंकने के आरोप में वे एक साल के लिए सदन से सस्पेंड किए गए थे। भाजपा नेता की वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस को सरकार को घेरने का एक और ठोस मुद्दा मिल गया है।

Advertising