अभिषेक बनर्जी का दावा, भाजपा को झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान

Thursday, Apr 25, 2024 - 08:40 AM (IST)

नेशनल डेस्क : तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दस शीर्ष नेता उनकी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। भाजपा ने हालांकि इस दावे को निराधार बताया है। मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक रोड शो करते हुए बनर्जी ने कहा कि पार्टी सही समय पर अपने दरवाजे खोलेगी और ‘‘भाजपा का राज्य से सफाया हो जाएगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा पार्टियों को तोड़ने के खेल में शामिल होने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह इसमें जीत नहीं पा रही है।

उन्होंने हमारे दो सांसदों को अपने पाले में कर लिया और हमने उनके दो सांसदों, अर्जुन सिंह और बाबुल सुप्रियो को अपनी तरफ करके इसका जवाब दिया। हाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के जरिए उन्होंने तापस रॉय को शामिल किया है। भाजपा के कम से कम 10 शीर्ष नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की कतार में हैं।''

बनर्जी के दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद, "तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह ढह जायेगी।'' उन्होंने कहा, "ये कुछ और नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल में हार की हताशा में राजनीतिक बयानबाजी है। एक बार लोकसभा चुनाव खत्म हो जाएं तो तृणमूल कांग्रेस ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी।''

Parveen Kumar

Advertising