राज्यसभा चुनाव में BJP को मिल सकती है 12-13 सीटें, बहुमत मिलना मुश्किल

Monday, Mar 02, 2020 - 12:39 AM (IST)

नई दिल्लीः राज्यसभा के 55 सीटों पर चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान हो चुका है। अप्रैल में खाली होने जा रही सीटों पर 6 मार्च से चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी। राज्यसभा के 55 सीटों में से बीजपी को 12 से 13 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, बीजेपी के लिए राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा पार करना मुश्किल लग रहा है। 12 से 13 सीटों के साथ राज्यसभा में बीजेपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 94 या 95 हो जाएगी। इसके बावजूद बीजेपी बहुमत के आंकड़े को पार नहीं कर पाएगी। क्योंकि बहुमत के लिए 119 सीटों का होना जरूरी है। 

2022 में तीन राज्यों में घटेगी बीजेपी की ताकत 
छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश से राज्यसभा में बीजेपी के 21 सीटें हैं जो 2022 में घटकर आधी हो जाएंगी। साथ ही बीजेपी इन तीनों राज्यों में सत्ता में नहीं है इसलिए यहां से अधिक सीट मिलने की उम्मीद भी नहीं है। 

17 राज्यों की 55 सीटें हैं 
महाराष्ट्र में 7, तमिलनाडु में 6, कर्नाटक में 4, आंध्रप्रदेश में 4, बिहार में 5, पश्चिम बंगाल में 5, झारखंड में 2, मध्यप्रदेश में 3, गुजरात में 4, राजस्थान में 3, छत्तीसगढ़ में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, तेलंगाना में 2, हरियाणा में 2, मेघालय में 1, मणिपुर में 1 और ओडिसा में 4 सीट हैं। चुनाव आयोग ने 25 फरवरी को कार्यक्रम का ऐलान किया. चुनाव आयोग के मुताबिक मतदान की अधिसूचना 6 मार्च को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने का अंतिम तारिख 13 मार्च है। मतदान 26 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे के बीच होगा, जिसके बाद शाम 5 बजे मतगणना होगी।

Pardeep

Advertising