BJP ने सांसदों से कहा- उकसाने वाले बयान न दें, विरोधी उठा लेंगे फायदा

Tuesday, Dec 01, 2015 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की आज यहां बैठक हुई जिसमें पार्टी सांसदों से सोच समझकर बोलने की नसीहत दी गई। सूूत्रों के मुताबिक संसदीय कार्यमंत्री एम वेंकैया नायडू ने पार्टी सांसदों को सोच समझकर बोलने को कहा। इसमें नायडू ने पार्टी सांसदों से कहा कि वे उकसाने वाले बयान न दें। अगर पार्टी की तरफ से बयानबाजी होती है तो विरोधी इसका फायदा उठा लेंगे। केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी सांसदों के हाल में दिए गए विवादास्पद बयानों के कारण पार्टी और सरकार को किरकरी झेलनी पड़ी है। 
 
लोकसभा में कल देश में असहिष्णुता की घटनाओं के कारण उत्पन्न हुई स्थिति पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष ने विवादास्पद बयान देने वाले मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की।  इस बीच संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाताओं से कहा कि संसदीय दल की बैठक में हाल में बिहार में संपन्न हुए चुनावों और असहिष्णुता पर चल रही राजनीतिक बहस पर भी चर्चा हुई। 
Advertising