बीजेपी विधायक ने प्रोटेम स्पीकर के सामने शपथ लेने से किया इंकार

Monday, Jan 07, 2019 - 07:02 PM (IST)

हैदराबादः तेलंगाना विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष नामित किये गये एआईएमआईएम के मुमताज अहमद खान के हाथों सदन की सदस्यता की शपथ लेने से इनकार करने वाले भाजपा के विधायक टी. राजा सिंह ने सोमवार को कहा कि जब नियमित अध्यक्ष नयी विधानसभा का कामकाज संभाल लेंगे तब ही वह शपथ ग्रहण करेंगे। सिंह ने कहा था कि वह खान की उपस्थिति में शपथ नहीं लेंगे क्योंकि ‘‘वह हिंदुओं के खिलाफ बोलते हैं।’’

नियमित अक्ष्यक्ष के सामने लूंगा शपथ
नवनिर्वाचित विधानसभा का पहला सत्र 17 जनवरी से 20 जनवरी तक चलेगा। 16 जनवरी को खान राजभवन में विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष की शपथ लेंगे। राजा सिंह ने कहा, ‘‘नियमित अध्यक्ष नियुक्त हो जाने के बाद मैं उनके चैम्बर में जाऊंगा और शपथ लूंगा। लेकिन उन दिनों नहीं (जब अहमद खान अस्थायी अध्यक्ष होंगे।)’’

एक वीडियो संदेश में गोशामहल के विधायक सिंह ने मांग की थी कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के वरिष्ठ नेता खान को अस्थायी अध्यक्ष नियुक्त करने के फैसले की समीक्षा करें। विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक ने कहा था कि वह खान की उपस्थिति में शपथ नहीं लेना चाहते हैं क्योंकि एआईएमआईएम हिंदुओं के खिलाफ बोलती है और उसके नेता वंदे मातरम नहीं गाते एवं भारत माता की जय नहीं बोलते। 

Yaspal

Advertising