'तमंचे पर डिस्को' करने वाले विधायक चैंपियन को BJP ने पार्टी से निकाला

Friday, Jul 12, 2019 - 10:07 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में हरिद्वार से विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने उनको पार्टी से बाहर कर दिया है। इससे पहले उनको पार्टी से निलंबित किया गया था। वहीं अब चैंपियन ने देहरादून पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अनुरोध किया है। जानकारी के अनुसार, चैंपियन ने कहा कि बंदूक की नोक पर मुझे धमकियां दी जा रही हैं। इसी के चलते उन्होंने देहरादून पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है।

 इससे पहले गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने चैंपियन के पार्टी से निष्कासन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हालिया वायरल वीडियो में उन्होंने जो और जिस तरह की हरकत की है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उनकी इन्हीं हरकतों का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व से उनके निष्कासन की सिफारिश की गई थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है।

Seema Sharma

Advertising