भाजपा विधायक ने फिर दिया विवादित बयान, जानिए पूरा मामला

Tuesday, Apr 25, 2017 - 05:10 PM (IST)

नई दिल्ली: राजस्थान के रामगढ़ अलवर जिले के विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने राजस्थान विधानसभा में ऐलान किया है कि ‘जो गो तस्करी करेगा वो मरेगा’। विधायक ने कहा कि उन्हें पहलू खान की मौत का कोई पछतावा नहीं है। एक डेरी फार्मर के तौर पर काम करने वाले पहलू की अलवर में गौरक्षकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। राजस्थान असेंबली के बाहर आहूजा ने कहा कि कानून हमें हाथ में नहीं लेना चाहिए, लेकिन उसकी मौत हुई। उसके लिए हमें कोई अफसोस नहीं है, और अफसोस करूंगा भी नहीं क्योंकि जो गौ-तस्कर हैं, गौ-हत्यारे हैं, ऐसे पापियों का यही हश्र होता रहा है, होता रहेगा।

आहूजा वही शख्स हैं, जिन्होंने कहा था कि जेएनयू में रोजाना 3000 कंडोम इस्तेमाल होते हैं। विधानसभा में खान की मौत का मुद्दा उठाने वाली कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आहूजा ने कहा कि बिल्कुल वह गौ-तस्कर था। इतनी तुष्टिकरण की नीति अपना रहे हैं और राग अलाप रहे हैं कि उन्हें लोगों के लिए जो देश के गद्दार है। ये कांग्रेस देश के गद्दारों को पुरस्कार देना चाहते हैं और देश भक्तों का तिरस्कार करना चाहते हैं। आहूजा ने कहा कि खान को क्यों पीटा गया। जब उन्हें पकड़ा गया तो उसका बेटा और उसके भाई बैठकर हंस रहे थे। उसे इसलिए पीटा गया, क्योंकि वह खेतों के रास्ते भागने की सोच रहा है और वहां पब्लिक थी।इसलिए यह जानबूझकर किया गया हमला नहीं है।

Advertising