अर्थव्यवस्था को लेकर सीतारमण के पति और अभिजीत बनर्जी की टिप्पणी पर भाजपा नेता ने साधा निशाना

Tuesday, Oct 15, 2019 - 08:12 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अभिजीत बनर्जी की टिप्पणी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पति के लेख में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना को पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने के संदर्भ से जोड़ा, जो चुनाव के समय देखने को मिलता है। भाजपा के संगठन मंत्री बी एल संतोष ने अपने ट्वीट में कहा कि एक प्रकार का माहौल ऐसे समय में फिर बनाया जा रहा है जब हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव की तिथि नजदीक है । 


पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 19 अक्टूबर को प्रेस को संबोधित करेंगे, अभिजीत बनर्जी ने साक्षात्कार देना शुरू किया है और परकला प्रभाकर अचानक सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि और यह सब अचानक पांच दिनों में हुआ। गौरतलब है कि सोमवार को एक समाचारपत्र में प्रकाशित लेख में निर्मला सीतारमण के पति परकला प्रभाकर ने भाजपा नीत सरकार की आर्थिक दृष्टि पर तंज कसते हुए कहा कि उसे पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्ह राव एवं तब के वित्त मंत्री मनमोहन सिंह की आर्थिक नीतियों को अपनाना चाहिए। बनर्जी भी भाजपा नीत सरकार की आर्थिक नीतियों के आलोचक रहे हैं और उन्हें सोमवार को नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी। 

shukdev

Advertising