भाजपा नेता ने अनुच्छेद 35ए को बरकरार रखने का किया समर्थन

Saturday, Aug 04, 2018 - 07:41 PM (IST)

जम्मूः जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 35ए को रद्द करने की अपनी पार्टी के रूख से अलग हटते हुए भाजपा के एक नेता ने इसे बरकरार रखने का समर्थन किया तथा कहा कि जम्मू में इस तरह का अंदेशा है कि अगर अनुच्छेद को रद्द कर दिया जाता है तो बाहरी लोगों के आने से क्षेत्र को ही सबसे ज्यादा दिक्कत होगी।

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने वाले राजेश गुप्ता ने कहा, ‘‘कई लोगों का मानना है कि अगर बाहरी लोगों को जम्मू में बसने दिया गया तो इससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था और रोजगार के मौकों पर विपरीत असर पड़ेगा।’’ उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि अनुच्छेद 35-ए जम्मू कश्मीर के स्थायी नागरिकों के लिए लाभकारी है और इसे बरकरार रखने और मजबूत बनाने की जरूरत है।

गुप्ता ने कहा,’’ अगर अनुच्छेद 35-ए या अनुच्छेद 370 को रद्द किया जाता है तो राज्य का भारत के साथ विलय प्रभावित होगा।’’ संविधान का अनुच्छेद 35-ए जम्मू कश्मीर विधानमंडल को राज्य के ‘स्थायी नागरिकों’ को परिभाषित करने तथा उन्हें विशेष अधिकार देने की शक्ति देता है।

Yaspal

Advertising