राम माधव ने Human Shield पर दिया सेना का साथ

Friday, Apr 21, 2017 - 08:00 PM (IST)

श्रीनगरः भाजपा के राष्ट्रीय महा​सचिव और जम्मू-कश्मीर में भाजपा और पीडीपी गठबंधन के सूत्रधार राम माधव ने आज जम्मू ऑफिस में मंत्रियों के साथ बैठक की। बैठक में राम माधव ने कश्मीर में जीप के आगे बंधे युवक पर बयान देते हुए कहा कि प्यार और जंग में सब जायज है। थलसेना अधिकारी की तारीफ करते हुए माधव ने कहा कि कई लोगों का मानवाधिकार संरक्षित करने के लिए यदि किसी एक व्यक्ति के मानवाधिकार का हनन होता है तो वह उस फैसले को संबंधित अधिकारी पर छोड़ देंगे।

माधव ने कहा, ‘‘थलसेना अधिकारी ने उस दौरान जो फैसला किया, उसके लिए मैं उनकी तारीफ करूंगा क्योंकि उन्होंने पुलिस थाने में लोगों, अधिकारियों और हर किसी की जान बचाई और अपने लड़कों को भी बचाया। उन्होंने किसी आम आदमी को जख्मी तक नहीं होने दिया। क्या सरकार उस मेजर को बचाने की कोशिश कर रही है, के सवाल पर राम माधव ने कहा कि सरकार बस शांति बनाए रखना चाहती है, हम हर रोज एक शव नहीं चाहते जो हुर्रियत चाहता है। माधव ने कश्मीर के मौजूदा हालात पर कहा कि ये निश्चित तौर पर कष्टप्रद हैं लेकिन पीडीपी-भाजपा सरकार इससे निपट लेगी।

Advertising